बेतिया. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड में बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. प.चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल, सूबे की पशु संसाधन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी, समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, विधायक नारायण प्रसाद व उमाकांत सिंह ने संयुक्त रुप से भूमि पूजन कर भवन निर्माण की आधारशीला रखी. इस परियोजना पर 54 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान किया जायेगा. इसका स्वरुप बेतिया राज के पुराने शीशमहल के स्वरुप जैसा होगा. इस परियोजना के तहत बेतिया स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उन्नत सुरक्षा व्यवस्था और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यह न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगा. सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने इस अवसर पर कहा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बेतिया स्टेशन का पुनर्विकास क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है. यह परियोजना बेतिया को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. यह परियोजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाना है। बेतिया स्टेशन के इस कायाकल्प से न केवल स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन और व्यापार के लिए भी एक नया केंद्र बनेगा. डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने पश्चिम चंपारण सांसद को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेतिया रेलवे स्टेशन को विकसित करने में सांसद डॉ. संजय जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान है. उनके प्रयास से बेतिया रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह योजना पहले 18 करोड़ की थी. लेकिन, 18 करोड़ की राशि स्टेशन के विकास के लिए काफी नहीं थी. इसको देखते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने काफी प्रयास किया और इसका प्रतिफल 54 करोड़ परियोजना राशि के रूप में मिला. मौके पर आयोजित समारोह का संचालन मंडल अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा माधोगढ़िया, पायल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, संजय कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष गुप्ता, के अलावे अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. पर्यटकों को आकर्षित करेगा नया रेलवे स्टेशन 54 करोड़ की लागत से स्टेशन को विकसित किया जाएगा. जिससे बेतिया रेलवे स्टेशन पर्यटकों को आकर्षित करने वाले मॉडल लुक में नजर आएगा. लुक ऐसा कि बेतिया राज की विरासत राज भवन की तरह देखने को मिलेगा. ज्ञात हो कि 1934 में आए भूकंप में बेतिया राज भवन का जीर्ण-क्षीर्ण हो गया था. उस विरासत को बरकरार रखने के लिए सरकार ने अमृत भारत योजना अंतर्गत बेतिया स्टेशन को विकसित करने के लिए लागत मूल्य 54 करोड़ का तोहफा दिया है. जिससे बेतिया राज भवन निर्माण कराया जाएगा. भवन के चहूंओर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. भवन की विशेषता के कारण पर्यटकों का भी जमावड़ा लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है