25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछली खरीद रहे रिटायर्ड फौजी व पत्नी को कार ने रौंदा, तोड़फोड़

सदर ब्लॉक चौक के पीछे हजारी मैदान स्थित मछली हट्टा में एक तेज रफ्तार लक्जरी गाड़ी ने दंपत्ति को रौंद दिया.

बेतिया. सदर ब्लॉक चौक के पीछे हजारी मैदान स्थित मछली हट्टा में एक तेज रफ्तार लक्जरी गाड़ी ने दंपत्ति को रौंद दिया. जिससे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जख्मी बैरिया थाना के पखनाहा निवासी हीरालाल साह (55) व उनकी पत्नी इंदू देवी (50) बताई गई हैं. हीरालाल साह रिटायर्ड फौजी हैं. वें वर्तमान में बानुछार वार्ड संख्या-27 में परिजनों के साथ रहते हैं. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ किया. गाड़ी में सवार एक युवक की जमकर पिटाई भी कर दी. हालांकि भीड़ का लाभ उठाकर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ की चंगुल से गाड़ी में सवार चनपटिया थाना के बकुलहर निवासी आदित्य गोस्वामी व मुफस्सिल थाना के एक गांव निवासी एक किशोरी को छुड़ाकर कब्जे में ले ली. वही गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी दंपत्ति का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. गाड़ी को जब्त की गई है. अब तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. ———- तेज रफ्तार में थी कार, पहिया में फंसी महिला प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि दंपत्ति बाइक पर सवार होकर मछली खरीदने के लिए मछलीहट्टा में आए हुए थे. मछली खरीदकर उसे कटवा रहे थे,तभी तेज रफ्तार से पूरब दिशा की ओर से गाड़ी इन्हें कुचलते हुए पश्चिम की ओर भागने का प्रयास करने लगी. गाड़ी में चालक सहित तीन युवक व एक किशोरी बैठी थी. इसी क्रम में इंदू देवी का गर्दन गाड़ी के आगे वाले पहिया में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद महिला को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया. इसी बीच गाड़ी में सवार चालक व दो युवक फरार हो गए. गाड़ी में आदित्य व एक किशोरी बैठे रहे. दोनों को पकड़ लिया गया व पुलिस को सूचना दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel