ठकराहा. स्थानीय प्रखंड सभागार में सोमवार को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बेतिया ब्रज भूषण की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यक्रमों के अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए. बैठक में विशेष रूप से महादलित बस्ती में शौचालय निर्माण, विकास शिविर का आयोजन, महिला स्व संवाद कार्यक्रम, ई-श्रम कार्ड तथा नल जल योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. वहीं कार्यक्रमों व योजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय प्रयास किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बीडीओ शांभवी श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में विकास कार्यों एवं विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी जाएगी. बैठक में अंचलाधिकारी सुमित राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय समेत प्रखंड स्तरीय पशुपालन पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी (जीविका), कार्यक्रम पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है