27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.

भितहा. स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी जानकारी देते हुए सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, प्रखंड एवं अंचल स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए तथा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर परिचर्चा करते हुए बताया गया कि जब नदी में जलस्तर बढ़ जाता है तो कौन-कौन सी पंचायतें प्रभावित होती हैं और इसके लिए पूर्व से क्या-क्या तैयारी करनी होती है. वहीं सीओ द्वारा बताया गया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पांच सरकारी नावों की तैनाती की गयी है. साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवी और स्थानीय गोताखोरों का भी चयन किया गया है. बैठक में भितहा बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीडीपीओ प्रशांत कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, मुखिया संजय यादव, रामाधार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel