26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां के साथ बदसलूकी व फर्जीवाड़ा मामले में राजद नेता गये जेल

मां के साथ बदसलूकी और मारपीट करने तथा फर्जीवाड़ा के मामले में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अली अख्तर उर्फ मुन्ना को जेल हो गयी है.

बगहा. मां के साथ बदसलूकी और मारपीट करने तथा फर्जीवाड़ा के मामले में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अली अख्तर उर्फ मुन्ना को जेल हो गयी है. सेमरा थाना कांड संख्या 59/25 में राजद नेता ने जमानत के लिए बगहा कोर्ट में अर्जी डाली थी. जिस पर सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव शंकर ने जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया. राजद नेता जावेद उर्फ मुन्ना ने अपनी बुजुर्ग व विधवा मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. इतना हीं नहीं बुजुर्ग मां के फर्जी हस्ताक्षर कर उसने सारी संपत्ति अपने नाम करा लिया है. सबसे बड़ी बात है की दिवंगत पिता रिटायर्ड बीडीओ स्व. हैदर अली समेत विधवा मां सदरून नेशा को उनके इकलौते बेटे जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने पागल तक करार दे दिया है. विगत महीने खेत पर गयी मां को बंदूक के बल पर खदेड़ दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस तो मुन्ना ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से ही बेदखल कर दिया है. रिटायर्ड बीडीओ की पत्नी व इकलौते पुत्र द्वारा प्रताड़ित बुजुर्ग सदरून नेशा ने प्रशासन और सरकार से न्याय के लिए गुहार लगाई थी. उक्त जानकारी एपीपी शमशुल होद्दा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel