–नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी निविदा पर 18 अगस्त कर सकेंगे संवेदक दावेदारी –20 अगस्त से खुलने वाले तकनीकी बीड खुलने के आधार पर जारी होगा कार्यादेश –बोली महापौर अब मीना बाजार डबल लेन रोड से जुड़ेगी शीतला माई चौक रोड की कनेक्टविटी बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि 2,99,96,667 की लागत से सोवा बाबू चौक से अवंतिका चौक रोड, ट्रैफिक चौक होते शीतला माई स्थान को टच करते हुए जंगी मस्जिद होकर खुदाबख्श चौक रोड तक डबल लेन रोड और नाला निर्माण की निविदा जारी कर दी गई है. कुल 9 माह में बनकर तैयार होना निविदा की शर्तों में शामिल है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कोई भी सक्षम और इच्छुक संवेदक आगामी 18 अगस्त तक ई टेंडरिंग विधि से विहित प्रारूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कोई भी सक्षम संवेदक नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी निविदा पर 18 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं. इसके आधार 20 अगस्त को खुलने के लिए निर्धारित तकनीकी बीड खुलने के आधार पर कार्यादेश जारी होगा. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब कार्यादेश जारी होने के नौ माह के भीतर मीना बाजार परिसर को जोड़ने वाले इस डबल लेन रोड से शीतला माई चौक रोड की भी कनेक्टविटी जुड़ जाएगी. नाला सहित इस रोड का निर्माण पूरा होने पर इस क्षेत्र का आवागमन सुगम होने के साथ ही इस क्षेत्र को जल जमाव से भी मुक्त बनाया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है