25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला का निर्माण नहीं होने से सड़क बना तलाब,ग्रामीणों में आक्रोश

सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी का निकासी करने को लिए गली-नली पक्की करण योजना के तहत नाला का निर्माण कराया जा रहा है.

लौरिया. सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी का निकासी करने को लिए गली-नली पक्की करण योजना के तहत नाला का निर्माण कराया जा रहा है. घर से निकलने वाले पानी नाला के माध्यम से बाहर निकल सके. वहीं लौरिया प्रखंड के कटैया पंचायत के वार्ड नंबर 11 लंगड़ी गांव में नाला का निर्माण नहीं होने से वर्षा और घर से निकलने वाले गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है. सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. जिसके वजह से सैकड़ों ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है. बता दें कि लंगड़ी गांव में उत्क्रमिक मध्य विद्यालय एवं सरकारी मदरसा भी है. जहां रोज सैकड़ों छात्र छात्राएं स्कूल पड़ने जाते हैं और सड़क पर लगे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं और कुछ बच्चे पानी की वजह से वापस घर लौट जाते हैं. ग्रामीण मुना मियां ने बताया कि सरकार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के सभी गांव में नाला का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस वार्ड में नाला का निर्माण नहीं होने से गांव एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को पानी मे चलकर घर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान व चिंतित है. ग्रामीणों को अब भय सताने लगा है कि कहीं गाव में डायरिया व मलेरिया जैसी बीमारी ने फैल जाए, गांव के लोग बीमारी के चपेट में न आ जाए. गांव के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अमर राम ने बताया कि नाला निर्माण कराने के लिए पहल किया जा रहा है. जल्द ही नाला का निर्माण करा कर पानी से निजात दिलाया जाएगा. वही ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से नाले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर नाला का निर्माण कराने की मांग की. वही जिला परिषद सदस्य मैनेजर यादव ने बताया कि सड़क के किनारे जो लोगों भी घर का निर्माण कराये हैं, उन लोगों ने सड़क के किनारे मिट्टी भर दिया है. जिससे सड़क पर जल जमाव हो गया, उन्होंने मौके पर स्वयं ही कुदाल से नाला चीरकर पानी बहाने का काम किया और जल्द ही सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के लिए बीडीओ व अंचलाधिकारी से बात करने की बात कही है. मौके पर मूर्तजा अंसारी, गफ्फार मियां, अनवर मौलाना, रमाशंकर, संजय जयसवाल, बशीर मियां, मंजूर मियां, राम इकबाल प्रसाद, लालदीप, बाबू साहब, पलाना यादव, मोतीलाल साह, कमरुज्जमा अब्दुल रफीक इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel