23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 करोड़ से बनेगी टिकुलिया से जैतिया तक की सड़क

चनपटिया प्रखंड के टिकुलिया, जैतिया वाया गिद्धा जाने वाली 7.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ीकरण 22 करोड़ की राशि से की जाएगी.

बेतिया. चनपटिया प्रखंड के टिकुलिया, जैतिया वाया गिद्धा जाने वाली 7.2 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ीकरण 22 करोड़ की राशि से की जाएगी. इस सड़क प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराते ही इस मार्ग के निर्माण शुरू करा दिया जाएगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर यानि 18 फीट होगी. इससे वाहनों को आने-जाने में सुविधा होगी. वर्तमान में यह रोड एक लेन की है. सिंगल रोड होने के कारण इस रूट से वाहनों के आने- जाने में परेशानी हो रही है. कारण कि इस सड़क पर काफी संख्या में छोटी-बड़ी वाहने चलती है. इतना ही नहीं इस सड़क से मझौलिया प्रखंड के सरिसवा बाजार तक डाइरेक्ट कनेक्टीविटी है. इसके चौड़ीकरण होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. —————- रक्सौल से होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी टिकुलिया-जैतिया वाया गिद्धा सड़क के चौड़ीकरण होने से ग्रामीण इलाकों में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी. वह आराम से अपना सफर तय करते हुए सरिसवा बाजार समय पर पहुंच जाएंगे. इतना ही नहीं पूर्वी चंपारण के सुगौली, रमगढ़वा, रक्सौल व नेपाल के वीरगंज के लिए भी डाइरेक्ट कनेक्टीविटी होगी. अभी तक इस मार्ग से जाने के दौरान वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता था. ऐसे में एक से डेढ़ घंटे तक लोगों जाम में फंसे रहते हैं. इसके साथ ही करीब इंडो-नेपाल की बॉर्डर पर जाने के लिए करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी कम होगी. सरिसिया बाजार व पूर्वी चंपारण जाने के लिए राहगीरों को 20 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ती है. इतना ही नहीं सीधे मैनाटांड़ रोड से भी यह सड़क कनेक्ट होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel