23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! मेन रोड पर चहलकदमी करते दिखा रॉयल बंगाल टाइगर, दहशत में लोग

वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों के समीप वन्यजीवों की चहलकदमी से लोगों में इन दिनों भय दहशत का माहौल कायम हो गया है.

चंद्रप्रकाश आर्य बगहा, बगहा / वाल्मीकिनगर: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों के समीप वन्यजीवों की चहलकदमी से लोगों में इन दिनों भय दहशत का माहौल कायम हो गया है. बता दें कि वन्य जीव हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में भटक कर परवेश कराते रहते हैं .इसी क्रम में रविवार की रात एक बाघ (रॉयल बंगाल टाइगर) वाल्मीकिनगर व बगहा मुख्य मार्ग पर चहलकदमी करते देखा गया . जिससे लोगों में भय दहशत के साथ रोमांच व्याप्त हो गया .जिसकी सूचना तत्काल वन कार्यालय को दी गई .

ग्रामीणों से अपील

सूचना पर वनपाल साधु दास के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच लगातार बाघ के चहलकदमी पर नजर बनाए हुए हैं .इस बाबत पूछे जाने पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेसामणि ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है बाघ की चहलकदमी दर्ज की गई है . ग्रामीणों से अपील की गई है की पशुपालक और ग्रामीण जंगल क्षेत्र की ओर जाने से परहेज करें .ताकि किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके.

Fear
सावधान! मेन रोड पर चहलकदमी करते दिखा रॉयल बंगाल टाइगर, दहशत में लोग 3

जानवरों की तादाद में भारी वृद्धि

बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों में वन प्रशासन के द्वारा कड़ी चौकसी के कारण टाइगर रिजर्व में शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों की तादाद में भारी वृद्धि दर्ज की गई है . सीएफ ने बताया कि वन क्षेत्र के अंदर वन्य जीव का विचरण सामान्य घटना है . कुछ जानवर स्वभाव से हिंसक होते हैं . ग्रामीणों से अपील है कि वन क्षेत्र के अंदर अनधिकृत रूप से प्रवेश न करें.

इसे भी पढ़ें: Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में जरूरी है खानापूरी पर्चा, जानिए इसे कहां से पा सकते हैं आप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel