22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : बेतिया की सड़कों पर भव्यता से निकला आरएसएस का पथ संचलन, लोगों ने किया जगह-जगह स्वागत

ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्थानीय संत माइकल एकेडमी में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन निकाला गया.

बेतिया – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में स्थानीय संत माइकल एकेडमी में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। संघ के स्वयंसेवकों के अनुशासन और समर्पण को देखकर लोग हतप्रभ रह गए। घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे स्वयंसेवकों पर लोगों ने कई स्थानों पर पुष्पवृष्टि की। स्थानीय विपिन हाई स्कूल से निकलकर यह संचलन स्टेशन चौक पहुंचा, जहां से सुप्रिया सिनेमा रोड होते हुए ओवर ब्रिज के रास्ते छावनी मार्ग से चलकर संत माइकल एकेडमी में जाकर समाप्त हो गया। स्वयंसेवकों द्वारा निकाले गए इस पथ संचलन का मार्ग में कई जगह लोगों ने स्वागत किया। स्वयंसेवकों के इस अद्भुत प्रदर्शन को देखकर नगर के लोग खूब उत्साहित हुए और भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रवादी नारों से पूरा मार्ग गूंजित रहा। विभाग प्रचारक नीतीश कश्यप ने बताया कि प्रांत स्तर पर शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण के लिए संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जाता है। 31 मई से चल रहे इस प्रशिक्षण का समापन 15 जून को होगा। बता दें कि संघ के उत्तर बिहार प्रांत के 300 शिक्षार्थी उपस्थित हैं, जहां संघ शिक्षा वर्ग और घेाष वर्ग आयोजित है। विभाग संघचालक राज किशोर प्रसाद ने बताया कि संघ में अनुशासन का बड़ा महत्व है। पथ संचलन इसी अनुशासन का समाज के बीच प्रदर्शन है। संघ कोई भी काम छुप-छुप कर नहीं करता, क्योंकि समाज के हित में ही काम करता है इसलिए समाज के बीच अपनी गतिविधियां प्रदर्शित करता रहता है। पथ संचलन भी इसी की एक कड़ी है। इस क्रम में स्टेशन चौक, सुप्रिया सिनेमा, छावनी ओवरब्रिज समेत पूरे मार्ग में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों नें संचलन का स्वागत किया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel