बेतिया. डीएम धर्मेंद्र कुमार के सख्त आदेश पर जिला शिक्षा कार्यालय एक्शन मोड में है. मामला जिला भर के सभी कोटि के शिक्षक शिक्षिकाओं के जुलाई माह का भुगतान एक अगस्त को ही सभी संबंधित के बैंक खाते में कर देने का है. एक सवाल के जवाब इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि बीते माह जून के वेतन के मद में भी 95 से 98 फीसदी शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान बीते एक जुलाई को ही संबंधित के बैंक खाते में भेज कर पश्चिम चंपारण जिला ने पूरे राज्य में रिकॉर्ड बनाया था. जिलाधिकारी के सख्त आदेश पर जिला शिक्षा कार्यालय बीते माह से ही एक्शन मोड में आ गया है. स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि जिला में नया पदस्थापन के बावजूद हमारे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय लगातार इसके लिए सभी बीईओ और सीआरसी के नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापक गण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग ने दिया है हर माह की पांचवीं तारीख वेतन भुगतान का आदेश शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हर माह की पांचवीं तारीख तक कर देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बढ़े हुए दर से निर्धारित वेतन भुगतान में देरी पर कड़ी चेतावनी जारी की है. हर माह की पांचवीं तारीख तक अचूक रूप से नियमित तौर पर वेतन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से कर देने के साथ ही 15 तारीख तक बढ़ा हुआ वेतन शिक्षकों के खाते में भेजना सुनिश्चित किया जाए. इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव-सह-निदेशक दिनेश कुमार ने पत्र जारी किया है. निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित डीइओ व डीपीओ (स्थापना) को इसके लिए जिम्मेदार माना जायेगा. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.पत्र में कहा है कि विभाग द्वारा समय पर राशि भेजे जाने के बाद भी कई जिलों से शिक्षक शिक्षिकाओं को वेतन जारी करने में देरी की शिकायतें मिल रही हैं. इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जायेगा. वेतन समय से नहीं मिलने पर शिक्षक शिक्षिकाओं को परेशानी से जूझना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है