21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट परीक्षा में सिटी मांटेसरी के छात्र संदीप कुमार ने एआईआर 2992 व 1083 रैंक हासिल कर बगहा को किया गौरवान्वित

नीट 2025 में संदीप ने मारी बाजी. सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल 2021 बैच के संदीप कुमार ने नीट 2025 में एआईआर 2992 एवं कैटेगरी रैंक 1083 लाकर बगहा सहित पूरे विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया.

बगहा. नीट 2025 में संदीप ने मारी बाजी. सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल 2021 बैच के संदीप कुमार ने नीट 2025 में एआईआर 2992 एवं कैटेगरी रैंक 1083 लाकर बगहा सहित पूरे विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया. सुदूरवर्ती चंपापुर-गोनौली निवासी रमनी देवी एवं मोहनलाल प्रसाद के सुपुत्र तथा सिटी मांटेसरी के पूर्ववर्ती छात्र संदीप को उनके रैंक के अनुसार आज भारत के 22 एम्स में से 10 एम्स में किसी एक एम्स में नामांकन लेने का अवसर है. एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में नामांकन का अवसर मिलना बगहा जैसे कस्बाई क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. पूरे बगहा वासियों सहित भावी डॉ. संदीप, उनके शिक्षकों एवं परिवारजनों को हार्दिक बधाई देते हुए संदीप के पूर्व शिक्षक एवं सिटी मांटेसरी के प्रबंधक सौरभ के. स्वतंत्र ने बताया कि यह उपलब्धि बगहा के युवाओं के लिए एक मिसाल है. संदीप के पिता मोहनलाल प्रसाद एवं माता रमनी देवी ने बताया कि हमें अपने पुत्र पर गर्व है. वहीं संदीप ने इस उपलब्धि के श्रेय अपने माता पिता, शिक्षकों एवं परिवारजनों दिया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा स्वधा, निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता समेत शिक्षकों ने संदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel