बेतिया. पॉलिथिन बैग मुक्ति दिवस के अवसर पर चम्पामय चम्पारण एवं पॉलिथिन को कहें ना अभियान के बैनर तले आम लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए कपड़े का थैला वितरित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सह भाजपा नेता राहुल कुमार रहे. उन्होंने राहगीरों के बीच 100 झोले बांटे और प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराया. भाजपा नेता राहुल कुमार ने कहा एक छोटे से प्रयास से बड़ा बदलाव संभव है. पॉलिथिन आज पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन चुका है. हमें स्वेच्छा से इसका त्याग कर वैकल्पिक उपाय अपनाने चाहिए, जैसे कपड़े के झोले. पर्यावरण बचाना केवल सरकार की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है. संस्था के संस्थापक प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ दुर्गा दत्त पाठक ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक धरती और जलवायु के लिए अत्यंत हानिकारक है. इसके खिलाफ जनजागरूकता ही सबसे बड़ा समाधान है. मौके पर शिक्षक राजेश राज कश्यप, विशाल कुमार मिश्र, शैलेश दुबे, पुनीत सिंह, हिमांशु चौहान, अमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है