23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह पूर्व चार जून को हुई थी सावित्री की शादी और 13 जुलाई को हो गयी ससुराल से गायब

शादी के अभी एक माह हीं बीते थे कि एक विवाहिता अपने ससुराल से गायब हो गयी है.

बेतिया. शादी के अभी एक माह हीं बीते थे कि एक विवाहिता अपने ससुराल से गायब हो गयी है. मामले में विवाहिता के मायके वालों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मामला शनिचरी थाना क्षेत्र के ओझा बरवा की है. आरोप है कि विवाहिता की शादी ओझा बरवा निवासी राजू यादव से विगत चार जून को हुई थी और वह 13 जुलाई से गायब है. दर्ज कराये गये प्राथमिकी में विवाहिता सावित्री देवी की मां योगापट्टी थाना क्षेत्र के बलुआ परेगवा निवासी संतोष यादव की पत्नी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया है कि चार जून को उसकी पुत्री सावित्री देवी की शादी राजू यादव से हुई. शादी के आठ दिन तक वह अपने ससुराल में ठीक से रही. इसके बाद ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. मुन्नी फोन से सारी बात मायके वालों को बताई. तब मायके वाले उसके ससुराल गए और आर्थिक स्थिति ठीक होने पर उनकी मांग पूरी करने का वादा कर समझा बुझा कर वापस लौट आए, लेकिन ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहे. इसी बीच 13 जुलाई को दामाद राजू यादव ने फोन कर बताया कि उनकी पुत्री घर से भाग गई है. इस सूचना पर मायके वाले फिर उसके ससुराल गए तो देखा कि कमरे का दरवाजा टूटा है. पलंग पर कपड़े व अन्य सामान बिखरे पड़े हैं. पूछने पर ससुराल वालों ने ठोस जवाब नहीं दिया. मुन्नी देवी ने आशंका जताई है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी पुत्री की जान से मार कर शव गायब कर दिया है. शनिचरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुन्नी देवी की शिकायत पर ओझा बरवा निवासी पति राजू यादव, ससुर रामायण यादव, रामायण यादव की पत्नी, रविता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel