23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में ताला, शिक्षक नदारद बीइओ के निरीक्षण में उजागर हुई बड़ी लापरवाही

नरकटियागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रखही पश्चिम टोला की हालत बेहद चिंताजनक पाई गई. बुधवार को अचानक निरीक्षण पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को विद्यालय में ताला बंद मिला.

नरकटियागंज. नरकटियागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रखही पश्चिम टोला की हालत बेहद चिंताजनक पाई गई. बुधवार को अचानक निरीक्षण पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को विद्यालय में ताला बंद मिला. वे करीब एक घंटे तक दोपहर 1:30 बजे से स्कूल गेट पर खड़े रहे, लेकिन न तो कोई शिक्षक आया और न ही विद्यालय खुला. स्थानीय ग्रामीणों ने बीइओ को बताया कि विद्यालय बीते एक सप्ताह से बंद है. कभी-कभार कुछ घंटे के लिए खुलता है और शिक्षक औपचारिकता निभा कर चले जाते हैं. ग्रामीण परवेश आलम समेत कई लोगों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन पूरी तरह ठप है. विद्यालय में कुल पांच शिक्षक हैं, जिनमें एक फैयाजुल हक बीएलओ कार्य में ड्यूटी पर हैं और प्रधानाध्यापक सुदिश कुमार पांडेय दो दिन के आकस्मिक अवकाश पर हैं. शेष तीन शिक्षक भी नदारद रहे.ग्रामीणों ने शिक्षिका शुभम कुमारी पर गर्मी की छुट्टी के बाद से विद्यालय न आने का आरोप लगाया. वहीं गांव की ही शिक्षिका तबस्सुम आरा विद्यालय की प्रभारी होते हुए भी गायब थीं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे एक साल से इसी तरह से गायब रहती हैं, लेकिन उपस्थिति नियमित बनी रहती है. बुधवार को भी उनकी उपस्थिति 10:02 बजे बनी मिली, जबकि विद्यालय बंद था. रात में बनाई जाती है हाजिरी! बीइओ राजेश यादव ने बताया कि विद्यालय में कई सारी अनियमिताएं पाई गई.एक अन्य शिक्षक खलील अहमद पर रात में उपस्थिति दर्ज कराने का आरोप लगा है. बीइओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में विद्यालय बंद मिला और कोई शिक्षक मौजूद नहीं था. पूरे मामले की रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जा रही है.कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel