22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के बिहार आगमन को ले नरकटियागंज स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी का सर्च अभियान तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

नरकटियागंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर व्यापक सर्च अभियान चलाया इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के सामानों की गहनता से जांच की गई. इस दौरान सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, समेत कई पैसेंजर ट्रेनों में भी तलाशी अभियान चलाया गया. ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के बैग, लगेज और संदिग्ध वस्तुओं की विशेष जांच की गई. ताकि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. पीएम के दौरे को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. स्टेशन परिसर, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, शौचालय सहित हर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशन की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता भी बढ़ा दी गई है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यात्रियों से अपील की गई है कि वे कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस या रेलवे अधिकारियों को सूचना दें. सर्च अभियान में रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर जेपी मिश्रा, मो आरिफ अली, आरपीएफ के कमलेश सिंह यादव, कांस्टेबल शेषनाथ आदि मौजूद रहे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वे गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का रिमोट से शुभारंभ भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel