23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के नामांकन को चयन प्रतियोगिता प्रारंभ

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र की योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है.

बेतिया. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र की योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है. उक्त के परिप्रेक्ष्य में खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में खेल विधा एथलेटिक्स की चयन प्रतियोगिता दिनांक 23- 24 जून तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में प्रारंभ की जा रही है. इस चयन प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण व सारण जिले के करीब 50 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारियों सह प्रशिक्षकों द्वारा सबसे पहले प्रशिक्षुओं का भार वर्ग व ऊंचाई की माप की गई. उसके बाद खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट के तहत 800 मीटर दौड़, 30 मी फ्लाई स्टार्ट, बाल थ्रो, 6 गुणा 10 मी शटल रन आदि एक्टिविटी से गुजरना पड़ा. जिला खेल अधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 12 से 14 वर्ष, कक्षा नौवीं तक के अध्यनरत खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त प्रतिभागी को नामांकन में छूट दी जाएगी. प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण केंद्र के नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा. आवासीय सुविधा, चिकित्सा सुविधा, प्रतिदिन पौष्टिक आहार, उच्च कोटि के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा, खेल पोशाक व खेल उपकरण आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धि की जांच होगी और असंतोषजनक स्थिति में प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षणार्थियों को निष्कासित भी कर दी जाएगी. केवल बिहार राज्य के खिलाड़ी ही इसके लिए योग्य होंगे. चयनित खिलाड़ियों को आवश्यक कागजात व प्रमाण पत्रों की जांच-पड़ताल उपरांत प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकित किया जाएगा. तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति एनआईएस कोच विश्वजीत जायसवाल, सुशील कश्यप, सचिन शर्मा व फकरुद्दीन आदि मुस्तैद रहे. मौके पर इस चयन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षक अजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार वर्मा, मंजूर आलम, आशीष कुमार वर्मा, शमीम आरा, सुजीत कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel