Bettiah : बेतिया . शहर के जिरात मैदान में जिला खेल प्रतियोगिता हुआ. यह प्रतियोगिता रविवार को हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव, आदित्य कुमार यादव, संरक्षक रामबालक यादव और जिला खेल पदाधिकारी के साथ अन्य अतिथि मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में यू 14, 600 मीटर दौड़ में नूर आलम 1:27:11 की समय ली. यू -16 में अनुज कुमार ने 60 मिनट में 7.28 की समय ली. क़सफ़ ने भाला फेंक में, मोहम्मद यूसुफ 600 मीटर एवं सलमान अंसारी ने भाला फेंक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. वही यू-18 में सिमरन कुमारी ने 200 मी में जीत हासिल की. यू -20 के 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में आलोक कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमें से यू-14 और यू-16 के विजेता खिलाड़ियों का सिलेक्शन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो कि 15-18 जून को तिरुपति में आयोजित होना है. इसमें हमारे जिला के ऑफिशियल, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, आकाश कुमार इत्यादि से इसे सफलपूर्वक किया. इसकी जानकारी जिला सचिव राजीव कुमार यादव ने दी और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है