वाल्मीकिनगर.
स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों तापमान बढ़ने के कारण भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इंसान तो क्या पशु पक्षी और जीव जंतु भी गर्मी से व्याकुल है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान के 55 डिग्री तक जाने की संभावना है. इस कारण आम लोगों को दिन के समय बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करने की ताकीद की गयी है. सुबह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिन चढ़ते ही सूरज आज बरसाना शुरू कर दे रहा है. भीषण गर्मी के कारण रिहायशी क्षेत्रों में सांप जैसे कीड़े-मकोड़े का निकलने का सिलसिला जारी है. दिन के अत्यधिक तापमान के कारण सड़कें और बाजार में सन्नाटा दिखाई दे रहा है. लोग दिन के वक्त घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण थाना क्षेत्र में सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गयी है. इस बाबत चिकित्सक डॉ. राजू प्रसाद ने बताया कि दिन के समय घर से बाहर निकलने से यथासंभव परहेज करें. धूप से लौटते वक्त तुरंत ठंडा पानी न पीए. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीए. इसके अलावा छांछ, लस्सी नींबू पानी का सेवन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है