27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : शाहिद बने रेटिंग कैटिगरी के दूसरा उपविजेता हुए सम्मानित

शाहिद हुसैन ने 21वां दिल्ली ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता जो दिल्ली में 7 जून से 14 जून तक आयोजित हो रहा था.

बेतिया . चंपारण शतरंज अकादेमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने 21वां दिल्ली ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता जो दिल्ली में 7 जून से 14 जून तक आयोजित हो रहा था. उसमें सी केटेगरी में कुल 1232 खिलाडियों ने भाग लिया था. उसमे बीलोव 1500 रेटिंग कैटिगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, उन्हें 10 हजार रुपये कैश प्राइस से सम्मानित किया गया. उन्होंने 10 चक्र में 7 पॉइंट्स बनाये हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता से 66 रेटिंग प्वाइंट भी बढ़ाया है. प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने इस प्रतियोगिता 10 चक्र में 7 पॉइंट्स बनाकर 81 रैंक मिला और बिलोव 1500 रेटिंग में तीसरा रैंक मिला. उन्होंने ने 10 चक्र के प्रतियोगिता में पहले चक्र में प्लावीत चन्द्र से हार, दूसरे चक्र में हिमांशु मिश्रा से जीत दर्ज किए, तीसरे राउन्ड में राकेश जीत, चौथे चक्र में प्रियबत्रा पांडा से जीत, पांचवे राउन्ड में अली अयान से जीत, छहवे चक्र में जयदीप से जीत और सातवे राउन्ड में नैतिक सेठी से हार, आठवें चक्र में करण पंडित से ड्रॉ, नवीं चक्र में कार्तिक खेतवाल से जीत दर्ज और अंतिम चक्र में आलोक प्रियादर्शी से ड्रॉ इस तरह 10 चक्र में 7 पॉइंट्स बनाकर रेटिंग बेलो रेटिंग कैटिगरी में तीसरा स्थान हसिल किया. उन्हें ई सर्टिफिकेट, और दस हजार कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया. साथ उन्हें इस प्रतियोगिता से 66 रेटिंग पॉइंट्स का बढ़ोतरी हुई हैं. चंपारण शतरंज अकादेमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन को प्रतियोगिता में अच्छा रैंक हासिल करने पर, अकादमी के निर्देशक नवीन जायसवाल, अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉ मोहम्मद गुलजार, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईकबाल आलम, शेख मुस्तफ़ा, मनोरंजन सिन्हा, आदि खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel