26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाल्मीकिनगर से 100 लीटर गंगा जल लेकर रामनगर जा रहा शिव भक्त, युवा कर रहे स्वागत

भगवान शिव का प्रिय और पवित्र महीना सावन चल रहा है. ऐसे में वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकिनगर की सड़कें कांवरियों से पटी नजर आ रही है.

बगहा. भगवान शिव का प्रिय और पवित्र महीना सावन चल रहा है. ऐसे में वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकिनगर की सड़कें कांवरियों से पटी नजर आ रही है. हर तरफ बम-बम, हर हर महादेव आदि भगवान भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. अनुमान है कि तब तक एक लाख से ज्यादा शिव भक्त वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम घाट से गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच भगवान शिव को जलाभिषेक कर चुके है. इसी क्रम में प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चखनी-रजवटिया के भथौड़ा गांव निवासी व शिव भक्त फिटनेस धर्मेंद्र बीते रविवार को वाल्मीकिनगर से 100 लीटर गंगा जल लेकर बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग होते अपने गंतव्य स्थान रामनगर शिव मंदिर के लिए चल दिया है. वहीं शिव भक्त का उत्साहवर्धन के लिए जगह-जगह युवाओं की टोली जयकारे लगा रही है. इधर मंगलवार को बगहा पहुंचने पर युवाओं ने शिव भक्त का माला पहना व दूध से नहलाकर स्वागत किया. बता दें कि गंगा जल लेकर आ रहे शिव भक्त धर्मेंद्र को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे वह भारी भरकम कांवर को लेकर जा रहा है. कांवर का वजन इतना है जिसे लेकर 10 कदम भी चलना मुश्किल है, लेकिन शिव भक्ति में लीन भक्त फिटनेस धर्मेंद्र कांवर लेकर चले जा रहा है. शिव भक्त का स्वागत करने वालों में नीतीश कुमार, सूरज यादव, पिंटू पासवान, अभिषेक पटेल, अनीश कुमार, मंदीप कुमार आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel