23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौरिया व मरहिया पैक्स चुनाव में अंतिम दिन छह ने दाखिल किया नामांकन

नगर पंचायत लौरिया अंतर्गत लौरिया एवं मरहिया पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन छह अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये गये.

लौरिया. नगर पंचायत लौरिया अंतर्गत लौरिया एवं मरहिया पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन छह अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये गये. जिनमें अध्यक्ष पद के लिए मरहिया पैक्स में एक नामांकन दाखिल किया गया. जिनमें नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी के नाम शामिल हैं. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. लौरिया पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु, सुमन कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कुमार एवं विनोद प्रसाद के नाम शामिल हैं. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में सरोज देवी, पिंकी देवी, प्रमोद कुमार, गामा साह, अजय दास, राजेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, शेषनाथ प्रसाद, महमूद मियां, पप्पू प्रसाद, लालबाबु राम एवं शोभा देवी के नाम शामिल हैं. वहीं मरहिया पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह उर्फ नेहाल का नामांकन दाखिल कराया है. वहीं पूर्व मुखिया सगीर मियां ने मरहिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं अंतिम दिन उपमुख्य पार्षद किशोरी देवी ने नामांकन दाखिल किया है. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में मो समीउल्लाह, मो. जुगनू, अवधेश चौधरी, लालमुनि देवी, फातमा खातून, मिथलेश पांडेय, रिजवाना बेगम, मधु देवी, धनंजय यादव, रामेश्वर यादव, सर्वर, कुसुमतारा, मखसूद आलम, अशर्फी मेहरा, कृष्ण मुरारी साह एवं निभा देवी के नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जगदीश राम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel