–किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस, फिर भी जल्द ही हत्या के कारणों के खुलासा करने का दावा बेतिया . कालीबाग थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर वार्ड चार निवासी राजकुमार सोनी (47) की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.इस मामले में पुलिस ने मृत राजकुमार सोनी की पत्नी ज्योति देवी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच हो रही है. बताया जाता है कि ज्योति देवी ने पुलिस से बताया है कि उसके बेटा का संगत अज्ञात गलत लड़कों से था. उसके पिता इसका विरोध करते थे, जो उसके बेटा को रास नहीं आता था. उसके पति बेटा को ढूंढने के लिए घर से निकले थे और बाद में वे मृत मिले थे. पुलिस हर एंगल को टारगेट करते हुए इस मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि हत्या किसने और क्यों किया. पुलिसिया जांच में कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. उल्लेखनीय कि गुरुवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर नगर के राजेंद्र नगर वार्ड चार निवासी राजकुमार सोनी की हत्या कर दी थी. राजकुमार के हाथ और पैर पर तेज धारदार हथियार से मारने और चेहरे पर मारपीट के निशान मिले थे. राजकुमार सोनी टेंट हाउस में जनरेटर चलाने का काम करते थे. राजकुमार सोनी का छोटा पुत्र कुशल कुमार सोनी मीना बाजार के एक कपड़ा दुकान में काम करता है. गुरुवार को वह काम के लिए दुकान पर गया था. देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता उसे ढूंढने के लिए घर से निकले थे. आधी रात के बाद घुसूकपुरा मस्जिद के समीप वे पुलिस को खून से लथपथ मिले थे. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है