23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फादर्स डे पर बेटों ने ले ली पिता की जान, चाकूओं से छलनी कर दिया सीना

रविवार को फादर्स डे के दिन जहां लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने पिता को सम्मान दे रहे थे. समर्पण का भाव व्यक्त कर रहे थे.

सतीश कुमार पांडेय, नरकटियागंज

रविवार को फादर्स डे के दिन जहां लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने पिता को सम्मान दे रहे थे. समर्पण का भाव व्यक्त कर रहे थे. वहीं शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में दो पुत्र मिलकर अपने ही पिता की मौत की पटकथा लिख रहे थे. जिस पिता ने अपने बेटों को पाल पोस कर बड़ा किया उन्हे इस काबिल बनाया कि वे बड़े होंगे तो वें उसका सहारा बनेंगे, उन्हीं बेटों ने उसी पिता की छाती चाकू से छलनी कर दी.

उम्र के अंतिम दहलीज पर खड़े 65 वर्षीय चंद्रशेखर साह ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिन हाथों से उन्होंने अपने तीन बेटों को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, कंधे पर बिठा मेला दिखाने ले गए. सारी उम्र पसीना बहाया आज वही बेटे उस पसीने को खून से नहला देंगे. चन्द्रशेखर का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने छोटे बेटे कन्हैया साह के साथ रहते थे और 16 कठ्ठा जमीन में से 12 कठ्ठा जमीन उसे देने के लिए कह रहे थे. रविवार की रात जब गांव के गया यादव के दरवाजे पर पारिवारिक विवाद सुलझाने को पंचायती बुलाई गई थी, किसी ने नहीं सोचा था कि यह पंचायत ही खून से रंग जाएगी. राधाकांत और राजकिशोर ने केवल एक पिता की हत्या नहीं की बल्कि एक रिश्ते का खून कर दिया. एक पिता के सपनों का अंत कर न केवल गांव को बल्कि पूरे समाज को और एक पिता के प्रति सम्मान के दिन फादर्स डे को ही खून से लथपथ कर दिया.

—————–

पति की हत्या और बेटे को जेल जाते देख बिलखती रही मां

रविवार की रात गांव में अपने पति के शव के पास रोती बिलखती लालमुनी देवी पुलिस के सामने पति के शरीर पर चाकू के वार से बह रहे खून को साफ कर रही थी तो बड़े और मझले बेटे की कुकृत्य को लेकर सकते में भी थी. उसकी आंखों में अब भी रात की दहशत तैर रही है. यही नहीं जिन बेटो ने मां के सुहाग और उसके जीने का सहारा छीना, वहीं राधाकांत जब सोमवार को जेल जाने लगा तो लालमुनी उससे लिपट कर रोने लगी. उसके आंसू पोंछे. मुंह में अपने साड़ी के आंचल का पल्लू दबाया और सिसकने लगी कि हमार सब कुछ लूट गईल मालिक भी नइखीं आ अब बेटा भी जेल जाता… इस दौरान वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी भी एक मां की विवशता देख मायूस हो रहे थे.

————

एफएसएल टीम ने की जांच लिया सैंपल

चन्द्रशखर साह की हत्या के बाद सोमवार को एफएसएल टीम बैरिया गांव पहुंची. यहां घटना स्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया. खूल से लथपथ जहां चन्द्रशेखर गिरे थे वहां से खून से सनी मिट्टी के नमूने. कपड़ा. समेत अन्य साक्ष्य लिया. एफएसएल टीम करीब तीन घंटे तक जांच और साक्ष्य इकठ्ठा करने में लगी रही.

कोट..

बैरिया हत्याकांड मामले में अनुसंधान जारी है. हत्या मामले के आरोपित राधाकांत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एफएसएल टीम से जांच करायी जा रही है. शीघ्र ही एक अन्य आरोपित राजकिशोर साह को गिरफ्तार किया जाएगा. हत्या के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है.

जयपकाश सिंह, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel