बगहा. पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार की रात में गोबरहिया थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल व पहाड़ के बीच अवस्थित गांवों की पुलिसिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने डायल 112 पुलिस व पुलिस कर्मियों का भी मॉनिटरिंग किया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को विधि व्यवस्था के बारे में कई टिप्स की जानकारी दी. एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की एवं कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही साथ थानाध्यक्ष रामानंद साह को संचिकाओं के रख रखाव, संधारण व थाना परिसर में साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इसको लेकर पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का सघन वाहन जांच करते रहने का निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके. वहीं पुलिस पेट्रोलिंग गश्ती तीनों शिफ्टों में करते रहने का निर्देश दिया. एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ड्यूटी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने मामले में शिकायत मिलने व मामला सत्य पाए जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है. मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष रामानंद साह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है