एसपी ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी
कांडों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्षों को लगी फटकार
बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्षों को एसपी ने किया सम्मानित
बगहा.
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार की देर शामिल थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की अपराध गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने थानावार कांडों का समीक्षा किया. जिसमें कांडों का समय से निष्पादन नहीं करने व कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को जमकर फटकार लगाई. वही कांडों का त्वरित निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. कांडों व वारंटों का समय से निष्पादन करने वाले थानाध्यक्षों का अनुसरण करने का सुझाव दिया. ताकि वह भी अपना कार्य समय से निष्पादन कर सके. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव व महावीरी झंडा मेला को लेकर क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहते हुए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. ताकि क्षेत्र में अमन चैन के साथ शांति व्यवस्था बहाल किया जा सके. एसपी ने बताया कि जून माह के समीक्षा के दौरान पुलिस ने कांड में 156 व वारंट में 214 की गिरफ्तारी किया है. इस प्रकार कुल 370 को गिरफ्तार किया है. कांड निष्पादन में एसआर 76 व एनएसआर 345, जनसुनवाई में 347, गुंडा पंजी में 7, डोसियर पंजी में 7, सीसीए टू में 2, सीसीए 12 में 2, निरोधात्मक कार्रवाई में 199/1631, पासपोर्ट 495, वारंट निष्पादन में बीडब्ल्यू 562, एनबीडब्ल्यू 761, इश्तेहार 107, कुर्की 55 तथा सजा दिलाए जाने वाले अभियुक्तों में कुल 5 ,जिसमे पास्को एक्ट में एक ,हत्या में दो व उत्पाद में दो शामिल है. शराब मामले में देसी शराब 480.1 लीटर व विदेशी शराब 1116.86 बरामद किया है. वही पुलिस ने वाहन जांच में 4498500 रुपये जुर्माना लगाया है. जबकि 2426 वाहन को जब्त किया है. वही एसपी ने जून माह में पुलिसिंग व्यवस्था के साथ कांडों का समय से निष्पादन करने मामले में आधा दर्जन थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया है. जिसमें बगहा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बगहा थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार को प्रथम पुरस्कार, धनहा थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती को द्वितीय एवं पटखौली थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि पुलिस अनुमंडल रामनगर से लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह को प्रथम, सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह को द्वितीय व बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार को पुलिसिंग कार्य के साथ कांड एवं वारंटों का समय से निष्पादन करने मामले में पुरस्कृत किया गया. वही दूसरी ओर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विधि व्यवस्था व ड्यूटी में लापरवाही बरतने मामले में दो पुलिस पदाधिकारी समेत पांच पुलिस कर्मी को निलंबित किया है. बैठक में एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, मुख्यालय डीएसपी देवेंद्र शर्मा, सार्जेंट मेजर मुकेश चंद्र कुंवर समेत इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है