बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की रात बगहा थाना व कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सर्वप्रथम अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम का बारीकी से जायजा लिया. शहर के एनएच समेत मुख्य सड़कों में रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, चौक-चौराहों आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने कांड अभिलेखों का अवलोकन किया और कहा कि कोई भी कांड में लंबित नहीं रहे जिस पर विशेष ध्यान रखते हुए कांडों का समय से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. वही कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंटों का तामिला, कुर्की इश्तेहार में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही थाना व परिसर की स्वच्छ व साफ सफाई बनाए रखने पर बल दिया. एसपी ने कंट्रोल रूम से ही एनएच 727 समेत चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिसिंग व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डायल 112 में सेवारत पुलिस पदाधिकार व पुलिस कर्मियों का भी मॉनिटरिंग किया. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है