साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से संचिकाओं को रखने का दिया निर्देश
बगहा.
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को पुलिस कार्यालय बगहा किया निरीक्षण किया.इसके साथ ही एसपी ने पुलिस कार्यालय के विभिन्न प्रशाखाओं का बारीकी से एक- एक कर निरीक्षण किया एवं संचिकाओं के रख रखाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया.वही उन्होंने कहा कि परिसर की साफ- सफाई के साथ संचिकाओं का वर्ष व कांडवार रखें. ताकि आवश्यकतानुसार उसका समय -समय पर उपयोग में लाने में कोई परेशानी नहीं हो .कार्यालय प्रशाखा के पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी कांडों का निष्पादन में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.मौके पर एसपी के साथ मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र शर्मा, सार्जेंट मेजर संजय सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है