वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर में श्रावणी माह के अवसर पर भक्त कांवरियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था निर्धारण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की देर शाम महाकालेश्वर घाट पर सुरक्षा जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद सशस्त्र सीमा बल के राहत दल को तत्पर रहने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके साथ मौके पर मौजूद वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से आवश्यक जानकारी ली और भीड़ भाड़ वाले जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया. बता दें कि गंडक बराज, महाकालेश्वर, जटाशंकर और गोल चौक आदि जगहों पर भारी संख्या में कांवरिया जमा होते हैं. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र, मुख्यालय डीएसपी दयानंद शर्मा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी, गंडक बराज सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी उपस्थित रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है