21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने नि:शुल्क हेलमेट पहनाकर दिलाया यातायात नियमों के पालन का संकल्प

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से नगर के सर्किट हाउस के समीप हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया.

बेतिया. सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से नगर के सर्किट हाउस के समीप हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी डाॅ शौर्य सुमन ने बिना हेलमेट पहने बाइक ड्राइव कर रहे चालकों को हेलमेट पहनाया और उनसे पाइप ड्राइव करते समय हेलमेट पहनने की अपील की. हालांकि पुलिस जिन्हें हेलमेट दी, उनसे इसकी कीमत नहीं ली, लेकिन यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में उनसे नियम संगत जुर्माना लिया गया. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को नि:शुल्क हेलमेट दिया गया है. एक बाइक एजेंसी की ओर से वितरण के लिए पुलिस को हेलमेट उपलब्ध कराया गया था. एसपी के हाथ से हेलमेट पाकर लोग गदगद दिखे और लोगों ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प लिया. इस अवसर पर एसपी ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ दोपहिया चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की. एसपी ने कहा कि सड़क हादसे काफी पीड़ादायक होते हैं. जिले में हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौत होने पर दु:ख होता है. मरने वाले के परिवार का भरण-पोषण की कठिन समस्या उत्पन्न हो जाती है. उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसे में काफी कमी लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अपने और सामने से आ रहे वाहन चालक की जान की कीमत को ध्यान में रखना चाहिए. बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने पर दुर्घटना की स्थिति में सिर की सुरक्षा रहती है. इस दौरान एसपी ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 50 चालकों को अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और बिना हेलमेट पहने कभी भी दोपहिया वाहन नहीं चलाने की अपील की. बता दें कि यातायात नियमों का उल्लंघन के कारण जिले में प्रतिदिन सड़क हादसे होते हैं. लापरवाही से वाहन चलाने वालों के कारण हादसे में कई लोग अपनी जान गवा देते हैं. जबकि कई लोग अपंग हो जाते हैं. नाबालिग और नौसिखुये के साथ कुछ मनचले किस्म के लहरिया कट बाइक चालाने वालों के कारण ही अधिक हादसे हो रहे हैं. जबकि ओवरलोड वाहन, तेज रफ्तार के कारण भी हादसे से होते हैं. जल्दीबाजी में आगे निकलने की होड़ में कई लोगों की जान चली जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel