साइकिलिंग ,कबड्डी बॉली बाल , दौड़ आदि का आयोजन
बगहा .
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज मशाल कार्यक्रम के तहत आठ प्रखंड स्तर पर बबुई टोला खेल के मैदान में आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार व नप उपसभापति रश्मि रंजन ने संयुक्त रूप से किया. कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद आवश्यक है .खेलकूद से एकता के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है. खेल सभी खिलाड़ी एकता के साथ टीम देश के लिए एकजुट होकर खेलते हैं.खेल एकता का प्रतीक है . इस कार्यक्रम में साइकिलिंग बालिका 3 किलोमीटर, बालक 5 किलोमीटर, 60 मीटर हीट रेस , 600 मीटर , 800 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई. वॉलीवाल व कबड्डी में विजेता डीएम एकेडमी की टीम रही. कबड्डी बालक व बालिका में यूएमएस कोल्हुआ चौतरवा, कबड्डी में यूएमएस परसा, कबड्डी बालिका में मध्य विद्यालय मांझरिया, फूटबाल में यूएमएस भैसही,फुटबत में बड़गांव स्कूलों की टीम विजयी रही.विजेता टीम को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया.प्रखंड स्तर से चयनित टीमों को आगे खेलने की बात बतायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है