वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी द्वारा गुरुवार को सीमावर्ती गांव संतपुर स्थित पंचायत भवन में सीमा मित्रों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता असिस्टेंट कमांडेंट विवेक सिंह डांगी ने किया. इस बैठक का उद्देश्य सीमा सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ सहयोग और समन्वय बढ़ाना था. इस बैठक में संतपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, विनोद महतो, दिनेश काजी, संतोष कुमार, निखिल दास, नरेश राम सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने बैठक में सीमा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और स्थानीय समुदाय की समस्याओं को सुना. बैठक के दौरान एसएसबी ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की. एसएसबी ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्थानीय निवासियों ने भी अपनी समस्याओं और चिंताओं को साझा किया. जिसमें सीमा पार से होने वाली गतिविधियों और अपराधों के बारे में चिंता शामिल थी. एसएसबी ने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. बैठक के अंत में एसएसबी और स्थानीय समुदाय ने सीमा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की. माना जा रहा है कि यह बैठक सीमा सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है