22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में शुरू करें अनुमंडलीय अस्पताल का एमएनसीयू अस्पताल: डीएम

प. चंपारण जिला के नवागत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का औचक निरीक्षण किया.

बगहा. प. चंपारण जिला के नवागत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सर्वप्रथम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की बिंदुवार जानकारी ली. साथ ही साथ मरीजों को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी मरीज व उनके परिजनों से फीडबैक लिया. उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई सहित चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक को उपलब्ध संसाधनों के बीच मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने अनुमंडलीय अस्पताल के एमएनसीयू का भी निरीक्षण किया. एमएनसीयू के बंद होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन व अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक से इस संबंध में जानकारी ली. इसके बाद जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में 15 दिनों के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल के एमएनसीयू को चालू किया जाए. ताकि नवजात शिशु व प्रसव दाई मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह से तत्पर है. उनके स्तर से जो कुछ भी अस्पताल की सुविधा को लेकर हो सकेगा उसका भरपूर प्रयास किया जाएगा. साथ ही साथ डीएम ने बताया कि अगले सप्ताह अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अस्पताल में मरीजों को हर तरह की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर सीएस डॉ. विजय कुमार एवं एसडीएम गौरव कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी, डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. केबीएन सिंह, डॉ. तारिक नदीम सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. बगहा एक प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को बगहा एक प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. कार्यालय परिसर में पहुंचते ही डीएम ने बीडीओ से प्राथमिक चर्चा की. इसके बाद उन्होंने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों की उपस्थिति व कार्य विभाजन की समीक्षा करते हुए सूची तैयार कराई. डीएम ने तत्पश्चात प्रखंड सभागार में अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने धावा दल के गठन की घोषणा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि यह दल क्षेत्र में संचालित योजनाओं एवं सुविधाओं की वास्तविक स्थिति की जांच करेगा. धावा दल को सौंपी गई मुख्य जिम्मेदारियां जन वितरण प्रणाली की दुकानों की सघन जांच, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सेवाओं की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का अवलोकन, हर घर नल-जल योजना के क्रियान्वयन की जांच, गली-नाली योजना की प्रगति का निरीक्षण, मनरेगा की दो प्रमुख योजनाओं की गुणवत्ता व पारदर्शिता की जांच, पंचायत समिति द्वारा संचालित योजनाओं का मूल्यांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से फीडबैक प्राप्त करना. डीएम ने बताया कि इन जांचों का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करना है. वही बैठक समाप्त होते ही डीएम ने बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लिए पंचायतवार टीमें गठित की और धावा दल को मौके से ही संबंधित क्षेत्रों में रवाना कर दिया. साथ ही दल को ब्लैंक पेपर दिया गया है और उसमें पंचायतों में मिले सभी शिकायतों को नोट करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ भी शिकायत मिलती है तो शिकायत को नोट करें. डीएम ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी. मौके पर एसडीएम गौरव कुमार, सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, बीडीओ प्रदीप कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel