24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, चार नाबालिग हिरासत में

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में आरपीएफ ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है.

नरकटियागंज. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में आरपीएफ ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. इनकी उम्र लगभग 8 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सभी आरोपी आवसानी के मंगलपुर गांव के निवासी हैं, जिनमें एक लड़का उत्तर प्रदेश का है और अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने जानकारी दी कि घटना 16 जुलाई की सुबह करीब 7:15 बजे की है. उन्होंने बताया कि जब वंदे भारत एक्सप्रेस आवसानी हाल्ट के पास से गुजर रही थी, तभी नाबालिगों ने एक-दूसरे के उकसावे पर ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कमांडर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं थी. इससे दो दिन पहले भी इन बच्चों ने चलती ट्रेन पर इसी तरह पत्थरबाजी की थी. गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी. स्कॉर्ट पार्टी में तैनात एएसआई कमलेश यादव ने सतर्कता दिखाते हुए एक आरोपी की फोटो खींच ली, जो बाद में पहचान में अहम साबित हुई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी नाबालिगों की पहचान की गई. चारों बच्चों को हिरासत में लेकर रेल न्यायालय भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel