26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत पर फिर चले पत्थर, दो कोचों के शीशे टूटे

पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. रविवार की शाम चनपटिया स्टेशन के समीप पत्थरबाजों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी.

नरकटियागंज (पचं). पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया गया है. रविवार की शाम चनपटिया स्टेशन के समीप पत्थरबाजों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. घटना 7.25 बजे उस वक्त घटी जब ट्रेन चनपटिया स्टेशन के अप होम सिग्नल को पार कर रही थी. पत्थरबाजी से ट्रेन के कोच सी. 5 (241607 टीएसटीसी एनआर) के अगले दरवाजे का शीशा और कोच सी. 4 (24571 टीसीएमसी एनआर ) की सीट संख्या 30, 31, 32 के सामने का शीशा टूट गया. हालांकि इस घटना में कोई भी रेल यात्री हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस सक्रिय हुई. चनपटिया थाना की मदद से पत्थरबाजी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएप पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि थानाध्यक्ष चनपटिया व आरपीएफ की टीम ने चनपटिया गेट नंबर 09/सी, 0 एचइ. पोल संख्या 225/31 के पास घेराबंदी कर चार संदिग्धों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. इनमें चनपटिया राइस मिल बनकट वार्ड 11 के रितिक कुमार (21), हरीश कुमार (20), गोलू उर्फ अमित कुमार (18) और भोज पटेल (35) शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह पोल पर पत्ता निशाना लगाकर पत्थर मार रहे थे. गलती से ट्रेन के शीशे से पत्थर टकरा गया. पोस्ट कमांडर ने बताया कि युवकों के पास से चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel