बेतिया . सोआ बाबू चौक से ई रिक्शा पार्किंग हटाने तथा फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन बनाने समेत अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बेतिया नगर फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. साथ ही जिला प्रशासन को अपने मांगों संबंधी एक ज्ञापन सौंपा गया. इनकी मुख्य मांगों में बेतिया नगर के व्यस्तम चौराहा सोआ बाबू चौक पर नगर निगम की ओर से ई रिक्शा पार्किंग स्टैंड बना दिये जाने से सड़क जाम की समस्या कायम हो गयी है. जबकि ई रिक्शा पार्किग स्टैंड शहर में पहले से राज डयोढि की भूमि में 10 कठ्ठा भूमि समेत दर्जनों स्थान पर कायम है. 40 वर्ष से गरीब फुटपाथ दुकानदार सड़क के किनारे पांच फीट फ्लैंक छोड़कर दुकान लगाते हैं. लेकिन आज तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा सका है. आये दिन उनको अचानक अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ देने, सामान जब्त कर जुर्माना वसूली से उनके बच्चों का भरण पोषण प्रभावित हो रहा है. दुकानदार संघ ने फुटपाथ दुकानदारों की रोजी रोटी के लिए वेंडिंग जोन बनाने और सोआ बाबू चौक से ई रिक्शा पार्किंग हटाने की मांग की. धरनार्थियों के शिष्टमंडल में संघ के संरक्षक नवेंदु चतुर्वेदी, पृथ्वी चंद जायसवाल, मनोहर प्रसाद, दीपक जायसवाल, कन्हैया प्रसाद, बृज किशोर प्रसाद आदि शामिल रहे. जबकि धरना पर दर्जनों दुकानदार बैठे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है