लौरिया/इनरवा. पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे मैनाटांड़ के राजस्व कर्मचारियों ने शुक्रवार को काम पर वापस लौट आए हैं. सभी राजस्व कर्मचारियों ने अंचलाधिकारी आशीष आनंद के समक्ष योगदान किया. उन्होंने मैनाटांड़ अंचल कार्यालय पहुंचकर काम काज शुरू कर दिया हैं. इससे राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित था. कर्मचारी दीपू कुमार, अखिलेश कुमार, अजीत कुमार,रविरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार शामिल रहे. राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आह्वान पर हड़ताल समाप्त करते हुए योगदान कर लिया गया है. अंचलाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी हड़ताल से वापस लौट आए हैं. सभी कर्मचारी राजस्व से जुड़े कार्यों में जुट गए हैं. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार राजस्व कर्मचारियों का हड़ताल खत्म को गया है. अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के समक्ष राजस्व कर्मचारियों ने योगदान कर लिया. राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आह्वान पर हड़ताल समाप्त करते हुए योगदान कर लिया गया है. शनिवार से सभी राजस्व कर्मचारी अंचल के राजस्व संबंधी कार्य करने लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है