ठकराहा. जीएमयू ठकराहा में शनिवार को कक्षा 10वीं की छात्रा कक्षा संचालन के दौरान बेहोश हो गयी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से छात्र, शिक्षक व शिक्षिका अचेत अवस्था में छात्रा को ठकराहा सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक पीडी चौहान ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. शिक्षकों ने बताया कि छात्रा इसके पूर्व एक बार और बेहोश हुई थी. जिसे अस्पताल से रेफर होना पड़ा था. वही चिकित्सकों ने बताया कि जीएमयू से ऐसा मामला तीसरी बार सामने आया है. दो दिन पहले जीएमयू से बेहोशी के हालत में एक और छात्र को लाया गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसके अभिभावक के साथ घर भेज दिया गया.
अभिभावकों को चिकित्सकों की सलाह
स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश हो जाने का मामला प्राय सामने आते रहते है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ. अशोक पांडेय और चिकित्सक पीडी चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि बेहोशी की स्थिति कई कारणों से हो सकती है. जिनमें से एक है शरीर में पानी और पोषक तत्वों की कमी. इसलिए बेहोशी से बचने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं तरल पदार्थ देने की आवश्यकता है. बच्चों को नियमित रूप से भोजन खिलाना चाहिए. ताकि शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहे. दोपहर में नाश्ता अथवा भोजन बच्चों को अवश्य देना चाहिए. अभिभावक बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने को सलाह दे तथा खासकर गर्मी के मौसम में पोटेशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कराएं. पोटेशियम की कमी भी बेहोशी का कारण बन सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है