27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी की लंबी छुट्टी बाद खुले प्राइमरी से प्लस टू तक के स्कूल में विद्यार्थियों का भरपूर स्वागत

गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद प्राइमरी से प्लस टू स्तर तक के स्कूल सोमवार से खुल गए. स्कूल खुलते ही एक तरफ विद्यालयों में जहां चहल-पहल देखी गई.

बेतिया. गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद प्राइमरी से प्लस टू स्तर तक के स्कूल सोमवार से खुल गए. स्कूल खुलते ही एक तरफ विद्यालयों में जहां चहल-पहल देखी गई. स्कूल खुलने के साथ पहले दिन के प्रेरणा सत्र में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं विशेषकर प्रधानाध्यापक गण का स्वागत और उत्साह वर्द्धन किया. वहीं वर्ग कक्ष में विषयवार होमवर्क की जांच की गई. कमियों को लेकर सुधार के निर्देश दिए गए. दूसरी तरफ जिलाभर के कुल 336 प्लस टू स्कूलों में 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं की मासिक परीक्षा लेने की शुरुआत की गई. दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप और फिलॉस्फी की परीक्षा तो दूसरी पाली में केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई. जिले के 300 से भी ज्यादा विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें 35 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहीं हैं. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि केमेस्ट्री के सवाल भारी आए थे. इधर पहले दिन स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला.डे शिफ्ट में विद्यालय को खोला गया था.डे शिफ्ट में विद्यालय को खोला गया. दोपहर के समय विद्यालय खुलने से पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना था कि पहले दिन स्कूल खुलने के कारण छात्रों की संख्या में थोड़ी कमी है. मंगलवार बुधवार से छात्र छात्राओं की संख्या अच्छी खासी देखने को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel