22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : चंपा कुंअर से टैग करने पर कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पीएमश्री योजना के तहत चंपा कुंवर में टैग कर देने से नाराज़ छात्राओं ने विद्यालय में ही विरोध प्रदर्शन किया.

लौरिया . नगर पंचायत लौरिया के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को पीएमश्री योजना के तहत चंपा कुंवर में टैग कर देने से नाराज़ छात्राओं ने विद्यालय में ही विरोध प्रदर्शन किया. नाराज़ छात्राओं ने बताया कि लौरिया नगर पंचायत लौरिया में एकमात्र बालिकाओं का विद्यालय है. जिसमें कस्तूरबा भी संचालित है. यहा सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा विद्यालय में चहारदीवारी भी है. जिससे हम बच्ची यो काफी सहुलियत है. अब इस विधालय से चंपा कुंवर विधालय में जाने में असहज एवं असुविधा होगा. विद्यालय की बच्ची यो को अन्यत्र नहीं भेजने की मांग लगभग पंद्रह दर्जनों अभिभावकों ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लौंरिया के बच्चियों को कहीं नहीं भेजने की मांग स्थानीय पदाधिकारी सहित आला अधिकारियों के साथ नगर पंचायत लौरिया के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद सहित अन्य को दे गुहार लगा चुके हैं. परंतु, अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से बच्चों में एवं उनके अभिभावकों में काफी नाराजगी है. बच्चियों को इसी विद्यालय में रहने देने की मांग करीब पंद्रह दर्जन अभिभावकों ने की है. वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर ने बताया कि बच्ची यो को परेशानी नहीं हो, इस संबंध में ध्यान रखा जायेगा. वहीं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लौंरिया की बच्ची या अभी अपने विद्यालय को छोड़ कही और जाने को तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel