बेतिया. बेतिया पुलिस जिला में पदस्थापित दारोगा देव कुमार सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने किया है. उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध पटना में भी प्राथमिकी दर्ज है. वहीं यहां भी साठी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. उसके उपर नौकरी लगवाने के लिए अवैध राशि की वसूली का आरोप है. एसपी ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी दीपेंद्र पड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे नौकरी लगवाने के लिए दारोगा देव कुमार सिंह ने दस लाख की उगाही कर ली और अब पैसा लौटाने से भी इंकार कर रहे हैं. इसके पूर्व उसके विरुद्ध पटना जिला के एक थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है. फिलहाल पुलिस केंद्र में वह पदस्थापित था. जहां से साठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार करवाया गया है. न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है