24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुधांशु बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर, पूरे गांव में खुशी का माहौल

एनडीए से तीन वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद मिली सफलता के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल.

भितहा. एनडीए से तीन वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद मिली सफलता के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में जश्न का माहौल. मधुबनी प्रखंड के बरवा पंचायत के घघवा निवासी अवनींद्र उर्फ चुन्नू मिश्र का पुत्र सुधांशु मिश्र भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बनकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों व ग्राम वासियों में खुशी का लहर है. सुधांशु की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सैनिक विद्यालय में हुई. सुधांशु बचपन से बहुत मेधावी लहरा है और अपनी मेहनत के बल पर एनडीए से तीन वर्ष का कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूरी करते हुए भारतीय सेवा में अधिकारी का पद प्राप्त किया है. सुधांशु का संयुक्त परिवार है. सुधांशु के पिता अवनींद्र मिश्र उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. उनके स्व. दादा नगीना मिश्र सरकारी शिक्षक से सेवानिवृत्त थे. बड़े पिता टुन्नु मिश्र गांव में व्यवसाय से जुड़े है. जबकि छोटा भाई दिल्ली में सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा इसके दो छोटे भाई बहन कृतिका और प्रियांशु मिश्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं. सुधांशु की इस सफलता पर पूरे गांव में मिठाई बांटी गयी. सुधांशु के पिता प्रभात खबर से बातचीत में बोले कि यह हमारे लिए नहीं पूरे गांव, पूरे जिले और क्षेत्र के लिए गर्व का पल है. सुधांशु ने जो सपना देखा था उसे संकल्प के साथ पूरा किया है. वही स्थानीय ग्रामीण टीएन मिश्र, सुरेश राय, मुन्ना मिश्र, प्रभु नाथ यादव, अजय राय, काशीनाथ पांडेय, विनोद पांडेय सहित तमाम लोगों ने बधाई देते हुए कहा है कि इससे और बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel