25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माननीयों की बातों को गंभीरता से सुन उसका निदान करें अधिकारी, दूर करें कमियां: जनक

जिले में प्रभारी सह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना हम सबका उदेश्य है.

बेतिया. जिले में प्रभारी सह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक सुलभता के साथ पहुंचाया जाना हम सबका उदेश्य है. जिले के पदाधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन अच्छे तरीके से कर रहें हैं. कुछ कमियां है, जिसे दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि माननीय सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुने और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसका निदान करें. मंत्री श्री राम गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति यानि 20 सूत्री की बैठक में निर्देश दे रहे थे. बैठक की शुरूआत में डीएम ने प्रभारी मंत्री जनक राम, पशुपालन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार समेत अन्य सदस्यों को ट्री पॉट देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने जिले में चलाई जा रही गरीबी हटाओं, जनशक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, ई-शासन आदि एजेन्डा से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से मंत्री सहित सभी 20 सूत्री सदस्यों को अवगत कराया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्रभारी मंत्री सह जिला 20 सूत्री अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रत्येक विषयों को गंभीरता से लिया जायेगा. माननीय अध्यक्ष के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा. मौके पर एसपी डॉ शौर्य सुमन, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, एडीएम कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे. ——————— सांसद व मंत्री ने उठाये कई मुद्दे, होगा समाधान 20 सूत्री की बैठक में सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा विद्यालय की बाउंड्री वॉल को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए अविलंब निर्माण, बेतिया में पशु चिकित्सालय के लिए उपर्युक्त भूमि का चयन, बेतिया नगर निगम क्षेत्र में बीपीसीएल द्वारा पाईप लाइन बिछाने के लिए मैप की उपलब्धता से संबंधित अपनी बात रखी. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने पकड़ी पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की उपस्थिति, लौरिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग में लौरिया अशोक स्तंभ के समीप एप्रोच का निर्माण, बगहा के शास्त्रीनगर विद्यालय में मिट्टी भराई कार्य, दोन कैनाल के 144 आरडी पर नये पुल का निर्माण कराने की बात कही. मंत्री रेणु देवी ने अमृत सरोवर, मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में विद्युत तार की मजबूती, ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन, गुदरा में सुचारू विद्युत आपूर्ति, पासवान चौक से जगीराहा रोड को मानक के अनुरूप निर्माण कराने की बात कही. जिसपर मंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया. —————————- यूरिया, आधार, राशन, सिंचाई व बालू खनन की हुई चर्चा सिकटा विधायक वीरेन्द्र गुप्ता ने मनरेगा, चौहट्टा एवं मधुरी क्षेत्र के लोगों के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड निर्माण कराने हेतु कैम्प का आयोजन करने, स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी सहित अन्य विषयों के संदर्भ में अपने मंतव्य व्यक्त किए. विधायक राम सिंह ने बगहा क्षेत्र के लिए पर्याप्त यूरिया का आवंटन, पारदर्शी तरीके से आवास योजना का क्रियान्वयन, आवास सर्वें विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कराने, सिंचाई व्यवस्था, चंवर सफाई, बगहा के चखनी में नाल निर्माण, अग्निपीड़ितों को समय से मुआवजा राशि प्रदान करने, कबीर अंत्येष्टि राशि का समय पर वितरण आदि विषयों पर अपनी बातों को रखा. विधायक नारायण प्रसाद ने निर्धारित मात्रा में लाभुकों को खाद्यान्न की उपलब्धता, पखनाहा क्षेत्र में गंडक नदी से कटाव को रोकने, नदी से बालू की निकासी पर रोक लगाने आदि विषयों पर अपनी बातों को रखा. इसके साथ ही विधान पार्षद आफाक अहमद, विधान पार्षद भीष्म सहनी और विधान पार्षद सौरभ कुमार सहित अन्य सदस्यों के द्वारा भी बारी-बारी से अपनी समस्याओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उनके निराकरण की मांग की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel