मधुबनी. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर रविवार को ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जौहर दिखाए किसी अनहोनी को रोकने के लिए प्रशासन की पैनी नजर थी सभी अखाड़े में पुलिस मुस्तैद रही. ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा दहवा से समसेरवा अखाड़ा सहित खलवा पट्टी, दोकरी, धवहीया, गोबरहिया से निकाला गया. अखाड़े में लोगों ने खूब करतब दिखाएं. अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस गांवों का भ्रमण करते हुए बांसी कर्बला के मैदान में पहुंचा. उक्त कर्बला मैदान में कमेटी के सौजन्य से मेले के आयोजन किया गया. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि सभी ताजिए निर्धारित रास्ते से होकर कर्बला तक पहुंचा और शांतिपूर्ण रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है