नरकटियागंज. नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान टीसी और एक यात्री के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक टीसी द्वारा यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो में एक युवक टीसी से यह सवाल करता नजर आ रहा है कि टिकट नहीं होने पर मारा क्यों गया. इस पर टीसी चुपचाप खड़ा नजर आता है. बताया जा रहा है कि युवक बयाना स्टेशन से गोरखपुर की यात्रा कर रहा था. उसके पास गोरखपुर तक का टिकट था, लेकिन यात्रा के दौरान वह सो गया और गलती से नरकटियागंज स्टेशन तक पहुंच गया. यहां टिकट जांच के दौरान जब उससे टिकट मांगा गया तो वह वैध नहीं पाया गया. यही बात विवाद की वजह बनी. आरोप है कि टिकट चेकिंग के दौरान टीसी ने यात्री को थप्पड़ मार दिया. यह पूरी घटना स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने देखी, वहीं एक युवक ने टीसी से सवाल-जवाब करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.वीडियो में टीसी की पहचान गौरी शंकर पासवान के रूप में की जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस संबंध में टीसी ने बातचीत में कहा कि किसी यात्री को थप्पड़ नहीं मारा गया है. उन्होंने बताया कि यात्री से टिकट मांगा गया तो उसने टिकट नहीं दिखाया और उल्टे बकझक पर उतर आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है