28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक के स्थानांतरण पर दी सादे समारोह के बीच दी गयी विदाई

बगहा दो प्रखंड अंतर्गत देवरिया-तरुअनवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरुअनवा में विगत बारह वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षक सिकंदर कुमार भारती के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड अंतर्गत देवरिया-तरुअनवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरुअनवा में विगत बारह वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षक सिकंदर कुमार भारती के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में पहुंचे देवरिया-तरुअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया ने बताया कि शिक्षक सिकंदर कुमार भारती काफी अनुशासित व मिलनसार स्वभाव के हैं. जिनके स्थानांतरण पर विद्यालय के छात्र-छात्रायें भी भावुक नजर आये. मुखिया प्रतिनिधि ने शिक्षक को फुल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं विद्यालय के प्राध्यापक प्रहलाद साहनी ने बताया कि सिकंदर कुमार भारती का विद्यालय में सराहनीय योगदान रहा है. उनका तबादला नौतन प्रखंड अंतर्गत दक्षिण तालुया पंचायत में हुआ है. प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने फूल माला, अंगवस्त्र व बुके देकर शिक्षक को सम्मानित किया. सम्मान समारोह में सोनू पांडेय, नीरज कुमार तिवारी, इनयाज अंसारी, किरण कुमारी, आदित्य कुमार, इंद्रमणि प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel