26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षक पद पर नियुक्ति पत्र पाकर खिले 845 शिक्षकों के चेहरे

जिला के 955 प्राइमरी स्कूलों के लिए बीपीएससी स्तर से नवनियुक्त प्रधान शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच शनिवार को डीआरसीसी के सभागार में पदस्थापन नियुक्ति और योगदान पत्र का अनुमंडल वार शिविर का आयोजन किया गया.

बेतिया. जिला के 955 प्राइमरी स्कूलों के लिए बीपीएससी स्तर से नवनियुक्त प्रधान शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच शनिवार को डीआरसीसी के सभागार में पदस्थापन नियुक्ति और योगदान पत्र का अनुमंडल वार शिविर का आयोजन किया गया. इसके लिए प्रथम चरण में बगहा, दूसरे चरण नरकटियागंज और तीसरे चरण में सदर अनुमंडल बेतिया के चयनित अभ्यर्थियों को को बलाया गया था. इनमें से तीनों अनुमंडल कुल 845 चयनित प्रधान शिक्षक शिक्षिका ही शिविर में पहुंचे.प्रधान शिक्षक -शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति पत्र पाकर इनके चेहरे खिल उठे. यहां उल्लेखनीय है कि प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन 2022 में निकाला गया था. जिसकी परीक्षा 2024 के जून में हुई थी और उसका परिणाम दिसंबर माह में घोषित किया गया था. शनिवार को प्राइमरी स्तर पर चयनित सभी 955 में से शिविर में पहुंचे 845 अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा जारी योगदान पत्र सौंपा गया. इनमें प्रधान शिक्षक अविनाश कुमार , राजन कुमार यादव , राजन कुमार पटेल, अमितेश कुमार आदि ने बताया कि प्रधान शिक्षकों के विद्यालय आवंटन में देरी को लेकर टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए आंदोलन किया था.नियुक्ति पत्र मिलने पर कहा कि प्रधान शिक्षक पूरे मनोयोग से विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने में अपना पूरा प्रयास करेंगे ताकि शिक्षा विभाग और उपलब्धि हासिल कर सके. मौके पर नूरुद्दीन मो. सलीम, नवीन कुमार गुप्ता, बलदेव प्रसाद, मिथिलेश कुमार, रतन कुमार, महेंद्र कुमार, रणधीर चौरसिया, शैलेंद्र गुप्ता, मदन प्रसाद, सुधीर कुमार, अशोक चौधरी, सुमित कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना ठाकुर सहित सैकड़ों प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel