बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव में रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में एक किशोरी की मौत हो गई है. मृतका की पहचान स्व लक्ष्मण महतो की पुत्री सहमति कुमारी के रूप में की गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनाें को सौंप दिया. मृतका की मां मराछो देवी ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उनका बथान है. रात को उनकी पुत्री वहीं गिरी पड़ी थी. इसे देख वह शोर मचाई. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे जीएमसीएच पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. मामले की जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है