25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूराखाप नवका टोला में घर के कमरे में मरी पड़ी मिली किशोरी

शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूराखाप नवका टोला में एक किशोरी का शव बरामद किया गया.

बेतिया. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूराखाप नवका टोला में एक किशोरी का शव बरामद किया गया. किशोरी के मौत की जानकारी परिजनों तब हुई जब वे मंगलवार की सुबह सोकर उठे. मृतका की पहचान नूराखाप निवासी सुनील पटेल की पुत्री पुष्पा कुमारी 17 वर्ष के रुप में हुई है. पुलिस ने सूचना पाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुष्पा कुमारी का शव घर में बिछावन पर से बरामद किया गया है. उसके मुंह व नाक से झाग निकल रहा था. वहीं गले में छिलने व पिछले हिस्से पर काला दाग मिला है. मृ़त्यु का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतका के बड़े चाचा बिजली प्रसाद ने बताया कि 27 अप्रैल को उनके पट्टीदार ललन पटेल से डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तबसे पुलिस गिरफ्तारी के डर से पुष्पा के घर के पुरुष सदस्य घर पर नहीं रह रहे थे. सोमवार की रात 12 बजे घर की महिलाएं खाना खाकर सो गयी. एक कमरे में पुष्पा कुमारी अलग बिछावन पर तथा उसी कमरे में दूसरे बिछावन पर पुष्पा की छोटी बहन रागनी व शादीशुदा लालसा देवी सोयी हुई थी. जबकि दूसरे कमरे में पुष्पा की मां पूनम देवी व अन्य महिलाएं थी. एक बजे रात में पुष्पा जगी थी और दुबारा सो गयी. सुबह चार बजे बड़ी बहन लालसा उठी और उसने पुष्पा को जगाने का प्रयास किया तो देखा कि पुष्पा मरी पड़ी है. उसने शोर मचाया तो घर की महिलाएं पहुंची. उसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel