बेतिया. घर से कोचिंग के लिए निकली एक किशोरी का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया. मामले में अपहृता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अलीराम को आरोपी बताते हुए उसपर अपहरण का आरोप लगाया है. घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो जुलाई की है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में माधोपुर बैरिया निवासी अलीराज ने शादी के नीयत से उसका अपहरण कर लिया. जब वे लोग पूछताछ किये तो आरोपित ने मोबाइल फोन पर गाली गलौज करते हुए धमकी दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है